हर रोज 350 लोग कर रहे भोजन

Loading

मरोल पाइप लाइन में कांग्रेसजनों की जनसेवा जारी

मुंबई. नगरसेवक जगदीश अमीन व मनपा के सहयोग से अंधेरी ( पू.) स्थित मरोल पाइप लाइन में की गई भोजन की व्यवस्था से आज भी हर रोज 350 लोग लाभ ले रहे हैं.इस बाबत स्थानीय निवासी व समाजसेवी राहुल अमीन ने बताया कि वार्ड क्र. 82 स्थित मरोल पाइप लाइन, इंदिरानगर, साईंनगर, संजयनगर, टैक्सी स्टैंड व अन्नावाड़ी में आज भी बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोग रहते हैं. लॉकडाउन होने की वजह से इन लोगों का रोजी-रोजगार छिन गया है और इनके समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है.ऐसी दशा में स्थानीय नगरसेवक जगदीश अमीन व मनपा के सहयोग से मरोल पाइप लाइन में की गई भोजन की व्यवस्था आज भी लोगों का सहारा बनी हुई है. यहां प्रति दिन लगभग 350 लोग भोजन कर रहे हैं.

मरोल पाइप लाइन में दिन दो बार यानि दोपहर में 1.00  बजे से 2. 00 बजे तक और शाम को 6.00 बजे से रात 8.00 बजे तक लोगों को मुफ्त में भोजन वितरित किया जाता है. इसके पहले यहां पर हर रोज लगभग लगभग 2400 लोगों को खाना वितरित किया जाता था.प्रवासी मजदूरों को गांव चले जाने के कारण अब यहां खाने वालों की संख्या 350 ही रह गयी है. इस नेक कार्य में शशिकांत काप, परवेज, समशेर खान, इमामुद्दीन, रफीक काजी, वाहिद सिद्दीकी, टीके रवि, विनोद शिर्के, सतीश दुरई, जुबेर खान और शकील खान आदि का सराहनीय योगदान है.