corona
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. मुंबई (Mumbai) में मंगलवार को 443 नए कोरोना मरीज (New Corona Patient) पाए गए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत (Death) हुई है।  24 घंटे के दौरान 525 मरीज ठीक हुए हैं। बीएमसी (BMC) के अनुसार मुंबई में मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत है। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोविड वृद्धि दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई है। मुंबई कोरोना मामले को लेकर विगत एक महीने से लगातार चढ़ाव-उतार देखने को मिल रहा है। एक दिन केस कम होते हैं तो दूसरे दिन बढ़ जाते हैं। वर्तमान में कोरोना के रोज मिल रहे मरीजों की संख्या 400 से 600 के बीच है।

    मुंबई में स्लम से अब कोरोना का सफाया हो गया है। पिछले 20 दिनों में स्लम में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं मिले हैं, लेकिन स्लम के मुकाबले इमारतों में कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। 

    4 नई इमारतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

    मंगलवार को 4 नई इमारतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इमारतों में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

    राज्य में मिले 2,401 नए मरीज

    राज्य में मंगलवार को 2,401 नये मरीज मिले हैं। 2840 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में 39 मरीजों की मौत हुई है। 

    मुंबई के आंकड़े

    • कुल टेस्ट-105,34,673
    • कुल पॉजिटिव केस- 74,51,63
    • कुल मौत- 16,129
    • कुल ठीक हुए- 72,20,96
    • डबलिंग रेट- 1154 दिन
    • चाल/ स्लम सील- 0
    • इमारतें सील- 44

    राज्य के आंकड़े

    • कुल टेस्ट- 5,94,69,053
    • कुल पॉजिटिव केस- 65,64,915
    • कुल मौत- 13,92,72
    • कुल ठीक हुए- 63,88,899