Home Isolated

    Loading

    भायंदर: तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। संक्रमण (Infection)के रोकथाम के लिए जरूरी उपाय योजना की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 95 फीसदी कोरोना के मरीज (Patients) होम आइसोलेट (Home Isolated) किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को शहर में 278 मरीज पाए गए। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1139 हो गई। 

    मीरा-भायंदर महानगरपालिका के उपायुक्त (स्वास्थ्य) संजय शिंदे के अनुसार, ज्यादातर मरीजों में सौम्य लक्षण मिल रहा है। इसलिए उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। ऑक्सीजन की जरूरत एक फीसदी मरीजों में पड़ रही है। जरूरत से तीन गुना ज्यादा ऑक्सीजन हमारे पास उपलब्ध है। कुल टेस्टिंग की 10 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है।

    कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन की मुकम्मल तैयारी 

     प्रमोद महाजन कोविड़ अस्पताल (इंद्रलोक) में 208बेड है। उसमें 50 आईसीयू और बाकी ऑक्सीजन बेड  हैं। 50 फीसदी बेड भरने पर अप्पा साहेब धर्माधिकारी कोविड़ अस्पताल को खुला कर दिया जाएगा। हैदरी चौक (मीरा रोड) पर 100 बेड का एक नया कोविड़ अस्पताल बनकर तैयार है। समृद्धि कोविड़ केयर सेंटर में 800 बेड उपलब्ध है। यहां सौम्य लक्षण वाले मरीज रखे जाते हैं। अगर यहां के बेड भरे तो डेल्टा कोविड़ सेंटर शुरु कर दिया जाएगा। कोविड़ से लड़ने की  प्रशासन की मुकम्मल तैयारी है।