Aadhar Counters

    Loading

    मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) के प्रमुख स्टेशनों पर जल्द ही आधार काउंटर (Aadhar Counters) शुरू किए जाएंगे। इसकी शुरुआत पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) से कर दी गई है। डिजिटल इंडिया अभियान के नए कदम के रूप में अब रेलवे स्टेशनों पर आधार केंद्र खोलने की योजना है, ताकि नागरिकों को तत्काल सुविधा मिल सके। बताया गया कि यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के समन्वय से यह योजना लागू की गई है। 

    प्रशिक्षित रेलवे कर्मचारी आधार अपडेशन काउंटरों का संचालन करेंगे। नागरिक नया आधार प्राप्त करने या मौजूदा आधार के अपडेशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नया आधार नामांकन और अनिवार्य आधार अपडेट (बच्चों आदि के लिए बायोमैट्रिक) सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी। अन्य वैकल्पिक अपडेट जैसे मोबाइल नंबर अपडेट,पता परिवर्तन के लिए 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा। 

    इन स्टेशनों पर शुरु होगी सुविधा

    आने वाले दिनों में सीएसएमटी, दादर, कल्याण, नाशिक, नागपुर जैसे अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।