Pornography Case
File

    Loading

    मुंबई: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बुधवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कोर्ट (Court) में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है। 1500 पन्नों की इस चार्जशीट में कुल 43 गवाह बताए गए हैं जिनमें कई जाने माने नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार्जशीट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) को भी गवाह बनाया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Actress Sherlyn Chopra) भी मामले में गवाह हैं। यानी मामले में इनके भी बयान दर्ज किए गए हैं। इस पूरे केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था। 

    बिजनेसमैन राज कुंद्रा के अलावा उनकी कंपनी के आईटी हेड रयान थोर्प को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) के सामने बुधवार को अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। 

    बता दें कि, राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के मामले में 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा फिलहाल जेल में बंद हैं और उन्होंने कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी लगाई हुई है। जिसपर मुंबई के सेशन कोर्ट में आनेवाली 16 सितंबर को सुनवाई की जा सकती है।

    राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि, पुलिस के पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि, राज के लैपटॉप से 68 एडल्ट फिल्म रिकवर की गई थीं। इसके अलावा जिस क्लाउड अकाउंट को राज कुंद्रा ने डिलीट किया था उसे भी पुलिस ने रिट्रीव कर लिया था जिससे पुलिस के हाथ कई अहम एविडेंस मिले थे।