File Photo
File Photo

Loading

ठाणे : महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) में 10 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस के ‘मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ’ ने बृहस्पतिवार को उल्वे इलाके में आरोपी को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा था। 

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 100 ग्राम प्रतिबंधित मेथाक्वलोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है। अधिकारी ने बताया कि उल्वे इलाके में रहने वाला 36 वर्षीय आरोपी पश्चिम अफ्रीका के गिनी-बिसाऊ का निवासी है और उसके पास भारत में ठहरने के लिए वैध पासपोर्ट एवं वीजा नहीं है। 

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ ‘स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम’ (एनडीपीएस), ‘पासपोर्ट अधिनियम’ और विदेशी नागरिक अधिनियम’ के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)