ticket window
File

  • 113 उपनगरीय स्टेशनों पर 617 खिड़कियां

Loading

मुंबई. स्वतंत्रता दिवस से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन (Local Train) के दरवाजे खोले जाने की तैयारी हो रही है।  राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज ले चुके सभी लोगों को लोकल में यात्रा की इजाजत होगी।  बताया गया है कि 15 अगस्त से लोकल में यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) के उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 576 काउंटर खुल गए हैं।  

मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया कि मध्य रेलवे के कुल 75 उपनगरीय स्टेशनों पर 341 काउंटर हैं, जिनमें 300 काउंटर खुले हुए हैं।  बुधवार से सभी काउंटर खुल जाएंगे।  शिवाजी सुतार के अनुसार, मध्य रेलवे पर कुल क्षमता के 90 प्रतिशत लोकल का संचालन हो रहा है।  15 अगस्त से रेलवे की तैयारियों को लेकर राज्य और बीएमसी प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी गई है। 

पश्चिम रेलवे पर 276 काउंटर शुरू

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, इस समय भी 1300 लोकल का संचालन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया है।  उपनगरीय मार्ग पर चर्चगेट से डहाणू तक कुल 38 स्टेशन हैं।  इन स्टेशनों पर 276 काउंटर शुरू कर दिए गए हैं।  सभी काउंटर पर लोकल के पास जारी किए जाएंगे।  स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने से अतिरिक्त टिकट खिडकियां,एटीवीएम मशीनें, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था आदि तैयारी रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू की गई  है।  इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी रेल प्रशासन पर होगी।  बीएमसी यात्रा एप जारी करेगी।  दोनो डोज लेने की 14 दिन की अवधि पूरा कर  चुके लोग अपना सर्टिफिकेट लोड करेंगे उसके बाद उन्हें क्यूआर कोड के माध्यम से ही मुंबई लोकल में यात्रा का पास मिलेगा।  

रेलवे और राज्य अधिकारियों के बीच चर्चा

15 अगस्त से सभी के लिए लोकल शुरू किए जाने की तैयारियों को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ बीएमसी और राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने चर्चा भी की है।  रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी पहलुओं पर चर्चा और सुझाव दिए गए हैं।  राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही लोकल का संचालन किया जाएगा।