अनिल परब ने राहुल नार्वेकर पर की टिप्पणी, विधायकों की अयोग्यता मामले पर गरमाई राजनीति

Loading

  • अयोग्यता मामले पर गरमाई राजनीति
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल परब ने पूछा सवाल
मुंबई: महिला आरक्षण के मुद्दे पर देश की राजनीति गरमाई हुई है लेकिन दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के बाद राजनीतिक माहौल कुछ शांत हुआ है। इसी बीच अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिंदे समेत 16 विधायकों (16 MLA) की योग्यता पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) का बयान सामने आया था कि वह जल्दबाजी में कोई भी गलत फैसला नहीं लेना चाहते हैं। अनिल परब (Anil Parab) ने राहुल नार्वेकर पर टिप्पणी की है।
 
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में जवाब मांगा है और साथ ही सुनवाई के लिए समय सीमा तय करने का आदेश दिया है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि इस मामले को अधिक समय तक लटकाया नहीं जा सकता। आपको बता दे कि इस मामले में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यह आरोप लगाया था कि मामले में जानबूझकर देरी की जा रही है और एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। 
 
 
वहीं दूसरी तरफ अब उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब ने शिंदे की शिवसेना पर निशाना साधा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस मामले में विधानसभा के 16 विधायक अयोग्य साबित होंगे। लेकिन उच्च सदन के भी तीन सदस्य अयोग्य घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट की आक्रामक टिप्पणी राज्य में इस विषय को लेकर हलचल तेज हो गई। 
 
सुप्रीम कोर्ट जब टिप्पणी करता है तो सुनवाई में तेजी दिखती है सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख साफ कर दिया है कि वह इस मामले में एक सप्ताह के भीतर समय सीमा चाहता है। अनिल परब ने यह भी कहा कि विधानसभा की तरह ही विधान परिषद में भी सत्ता पक्ष की गड़बड़ियां देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सभापति और उपसभापति ही अयोग्यता की सुनवाई करते हैं। लेकिन उपसभापति के खिलाफ योग्यता की याचिका लगी हुई है तो उनकी सुनवाई कौन करेगा। 
 

सरकार ने इस संबंध में एक वरिष्ठ सदस्य की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार ने उसपर कुछ भी नहीं किया है। ऐसे में हमारे सामने अदालत जाने का ही एकमात्र रास्ता बचा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अनिल परब ने राहुल नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाया है। अब ऐसे में यह देखना होगा कि आखिरकार योग्यता मामले में क्या फैसला निकाल कर सामने आता है।