BMC का ऐलान,पहली से सातवीं क्लास के बच्चों के लिए 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

    Loading

    मुंबई: अब तक जिसकी चर्चा पुरे महाराष्ट्र में हो रही थी आखिरकार उस पर फैसला आ गया है। मुंबई के बच्चों के लिए एक बड़ी खबर है। आपको बता दें कि स्कूल खोले जाने को लेकर मुंबई महानगरपालिका का बड़ा फैसला सामने आया है। दरसअल मुंबई में पहली क्लास से सातवीं क्लास तक के स्कूल अब कल से (1 दिसंबर) से नहीं खुलेंगे।

    इसकी नई तारीख सामने आयी है। दरसल अब मुंबई के स्कूल 1 दिसंबर से नहीं बल्कि अब 15 दिनों बाद यानी 15 दिसंबर से खुलेंगे। साथ ही आपको बता दें कि पुणे के स्कूलों के बारे में भी कल से स्कूल खोले जाने पर पुनर्विचार किया जा रहा है। इस बारे में थोड़ी ही देर में  मेयर और पुणे महापालिका की मीटिंग शुरू होने वाली है।

    इस मीटिंग में यह विचार किया जाएगा कि कल से स्कूल खोले जाएं अथवा नहीं। इसके बाद नासिक महापालिका ने भी कल से स्कूल खोलने के निर्णय को टाल दिया है। नासिक में स्कूल खोले जाने का फैसला 10 दिसंबर के बाद लिया जाएगा। नासिक के मेयर ने यह जानकारी दी है।