
मुंबई: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने 24 लाख रुपए का 120 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स (MD drugs) पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Accused Arrested) किया गया है। अदालत ने उन्हें एएनसी की हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक विभिन्न पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज है। है।
एएनसी की वर्ली यूनिट को सूचना मिली कि माहिम के सेनापती बापट एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए एक व्यक्ति आने वाला है। पुलिस उपायुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक संदीप काले, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष सालुंखे और अमोल कदम की टीम ने माहिम के सेनापती बापट पर ट्रैप लगाकर एक व्यक्ति को पकड़ा।
एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज
उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 20 लाख रुपए के 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने उसे एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके एक और साथी को नागपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी 4 लाख रुपए का 20 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला, तो पता चला कि उस पर एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं।