Appeal to withdraw candidates from BJP, Ministers Balasaheb Thorat and Nana Patole met Devendra Fadnavis

    Loading

    मुंबई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात (Revenue Minister Balasaheb Thorat) ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से गुरुवार को मुलाक़ात कर बीजेपी (BJP) से अनुरोध किया कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, ताकि राज्यसभा की सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो सकें। 

    राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्य राजीव सातव के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार ने अपनी तरफ से कांग्रेस की रजनी पाटिल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने संजय उपाध्याय को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

    चार अक्टूबर को  उपचुनाव

    राज्यसभा की इस सीट के लिए उपचुनाव चार अक्टूबर को होने वाला है। कांग्रेस चाहती है कि यह चुनाव निर्विरोध हो। इस चुनाव के लिए 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता होने पर 4 अक्टूबर को मतदान और उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती होगी।

    288 सदस्यीय विधानसभा में पार्टियों की स्थिति

    • दल –   विधायक
    • भाजपा -106
    • शिवसेना – 56
    • एनसीपी- 53
    • कांग्रेस – 43
    • बहुजन विकास आघाडी- 03
    • समाजवादी पार्टी – 02
    • एआईएमआईएम- 02
    • प्रहार जनशक्ति पार्टी- 02
    • मनसे- 01
    • भाकपा- 01
    • स्वाभिमानी पार्टी- 01
    • राष्ट्रीय समाज पक्ष- 01
    • क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी – 01
    • पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी – 01
    •  जनसुराज्य शक्ति पार्टी- 01
    • निर्दलीय – 13
    • अप्रैल, 2021 में कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना से मृत्यु के कारण 1  सीट खाली है।

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात मुझसे मिलने आए थे। वे चाहते हैं कि राज्यसभा की सीट पर निर्विरोध चुनाव हो। हमारी तरफ से 12 विधायकों के निलंबन को वापस लेने की कोई मांग नहीं की गई। बीजेपी सौदेबाजी करने वाली पार्टी नहीं बल्कि लड़ने वाली पार्टी है।

    - देवेन्द्र फडणवीस, नेता विपक्ष, विधानसभा