बांद्रा में हिट एंड रन मामले में ऑटो-रिक्शा चालक की मौत, फरार आरोपी कुछ घंटो बाद गिरफ्तार

    Loading

    मुंबई: बांद्रा (पश्चिम) के रिक्लेमेशन के पास एक हैवी व्हीकल की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक (Auto Rickshaw Driver) की मौत (Death) हो गई और उसकी रिक्शा (Auto Rickshaw ) में सवार एक महिला यात्री घायल हो गई। पुलिस को मृतक के पास से एक पहचान पत्र मिला और उसकी पहचान 30 वर्षीय पापु कुमार साव के रूप में हुई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी चालक को बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने कुछ घंटो के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। 

    पुलिस के अनुसार, घटना सी लिंक टनल के पास हुई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि फुटपाथ पर ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने ड्राइवर को लीलावती अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ा देखा। पुलिस ने कहा कि उसका सिर उसके शरीर से चार फीट दूर पाया गया।

    सीसीटीवी की मदद से हुई गिरफ्तारी

    बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश देवरे ने बताया की पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ जल्दबाजी और लापरवाही से मौत का कारण बनने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।