Auto Taxi Mumbai

    Loading

    मुंबई: ऑटो-टैक्सी (Auto-Taxi) से सफर करने वाले आम मुंबईकरों (Mumbaikars) के लिए अहम खबर है। ऑटो रिक्शा और टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण ने एमएमआर (MMR) में चलने वाले रिक्शा और टैक्सियों के किराए में वृद्धि की है। इस फैसले के तहत रिक्शा किराए में न्यूनतम 2 रुपए और काली-पीली टैक्सी के किराए में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टोटल कैब एसी टैक्सी का न्यूनतम किराया 7 रुपए बढ़ा दिया गया है। 

    अब तक ऑटो का किराया न्यूनतम 21 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 23 रुपए कर दिया गया है। काली- पीली टैक्सियों का न्यूनतम किराया 25 से बढ़कर 28 रुपए जबकि कुल कैब एसी टैक्सी का न्यूनतम 1.5 किलोमीटर के लिए 33 रुपए से बढ़कर 40 रुपए कर दिया गया है।

    ऐसे हुई कीमतों में बढ़ोतरी

    ऑटो का किराया अब 1.5 किमी के लिए  23 रुपए होगा और  प्रत्येक एक किलोमीटर के लिए 15.33 रुपए लगेगा। काली-पीली टैक्सी के 1.5 किमी के लिए 28 रुपए देने होंगे, साथ ही प्रत्येक एक किलोमीटर के लिए 18.66 रुपए का भुगतान करना होगा। कूल कैब के लिए अब 1.5 किमी के लिए बढ़ाकर 40 रुपए और आगे के प्रत्येक किलोमीटर के लिए 26.71 रुपए चुकाने होंगे।

    एक अक्टूबर से होगा प्रभावी

    खटुआ समिति की अनुशंसा के आधार पर वर्तमान मुद्रास्फीति सूचकांक और ईंधन की कीमतों में वृद्धि और अन्य कारणों को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकरण ने ऑटो-टैक्सी वाहन किराए में वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया है। उल्लेखनीय है कि सीएनजी की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ऑटो टैक्सी युनियन लगातार किराए में बढ़ोतरी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे।