
मुंबई: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने ट्रेन संख्या 05054/05503 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Gorakhpur Weekly Summer Special Train) के फेरों को 30 जुलाई तक विशेष किराये पर मौजूदा संरचना, समय, ठहराव के साथ विस्तारित करने का निर्णय गया है।
ट्रेन संख्या 09415/09416 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus – Gandhidham Superfast Special Train) को 30 जून, 2022 से निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 05054 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 27 जून से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website) पर शुरू होगी।
30 जून से जनरल बोगी में अनारक्षित टिकट जारी किए जाने का निर्देश
उधर, एक अन्य फैसले में जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। कोरोना काल में ट्रेनों के बंद जनरल टिकट अब पुनः मिलने लगेगा। सभी रेलवे जोन को बोर्ड ने एक आदेश जारी कर 30 जून से जनरल बोगी में अनारक्षित टिकट जारी किए जाने का निर्देश दिया है। 29 जून के बाद जनरल बोगी में सफर करने के लिए अब आरक्षित टिकट नहीं लेना पड़ेगा।
15 रुपए बचेंगे
गौरतलब है कि पिछले लगभग 25 महीनों से ट्रेनों की जनरल बोगी में सफ़र करने के लिए टिकट रिजर्वेशन कराना होता था, इसके लिए यात्रियों को 15 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे की ओर से नए नियम के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। इसमें एक जनरल कोच (अनारक्षित) का रिजर्वेशन की व्यवस्था भी थी। जबकि पहले इनमें सीधे जनरल टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा थी। अब 30 जून से पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाएगी। काफी दिनों से मांग उठ रही थी कि एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करने के लिए आरक्षण की बाध्यता हटाई जाए। इस पर रेलवे बोर्ड स्तर पर यह निर्णय लिया गया। कोरोनाकाल के दौरान रेलवे में विभिन्न वर्गों के यात्रियों के किराए में छूट भी ख़त्म कर दी गई, इसे भी बहाल किए जाने की मांग हो रही है।