महिलाओं को बेस्ट की सौगात, भाई दूज से 100 ‘लेडी स्पेशल’

    Loading

    मुंबई:  भाई दूज (Bhai Dooj) से बेस्ट (BEST) ने महिलाओं को सौगात देते हुए 100 ‘लेडी स्पेशल’ बस (Lady Special Bus) चलाने का निर्णय लिया है।  ये अतिरिक्त बसें शनिवार से शुरू होंगी।  बताया  गया है कि इनमें से लगभग 90 प्रतिशत  इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) और वातानुकूलित होंगी, जबकि बाकी नई गैर-एसी सीएनजी बसें होंगी।  

    बेस्ट के जीएम  लोकेश चंद्र के अनुसार, महिलाओं की सुविधा के लिए 70 रूटों पर 100 लेडी स्पेशल बसें चलेंगी।  ये बसें शहर भर के 27 बस डिपो से सुबह और शाम चलेंगी, ताकि बसों का इंतजार करने वाली कामकाजी महिलाओं को सुविधा हो। 

    अब कुल महिला विशेष बसें 137 हो जाएंगी

    उन्होंने कहा कि हमने उन मार्गों को चुना है जिन पर बसों में भीड़ होती है, इससे व्यस्त समय के दौरान लंबी बस कतार में इंतजार कर रही  महिलाओं को राहत मिलेगी। अब कुल महिला विशेष बसें 137 हो जाएंगी, बेड़े में पहले से ही 37 महिला विशेष बसें हैं।  जीएम चंद्रा के अनुसार, भविष्य में मांग के आधार पर, महिला विशेष बसों की संख्या व मार्गों  में वृद्धि करेंगे।