नालासोपारा में रक्तदान शिविर

Loading

नालासोपारा. कोरोना संक्रमण के चलते रक्त की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने लोगों से रक्तदान का आव्हान किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर व विधायक राजेश पाटिल के निर्देश पर वसई, नालासोपारा व बोईसर विधानसभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में  पालघर डिस्ट्रिक्ट साऊथ इंडियन फेडरेशन, वसई तालुका होटल एसोसिएशन व विरार, नालासोपारा कर्नाटक संघ द्वारा संयुक्त रूप से विजया ब्लड बैंक वसई के सहयोग से नालासोपारा पूर्व के सेंट्रल पार्क स्थित पेट्रोल पम्प के समीप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 

87 युनिट रक्त हुआ जमा

शिविर में 87 युनिट रक्त जमा हुआ. इस दौरान उपस्थित विधायक क्षितिज ठाकुर द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. शिविर को सफल बनाने में नगरसेवक हार्दिक राऊत, प्रकाश हेगड़े, प्रदीप मिश्रा, नीलेश चौधरी, मोहनवी शेट्टी, हरीश शेट्टी गुरमे, उमेश शेनॉय, जगन्नाथ एन राय, सदाशिव ए. करकेरा, श्रीनिवास नायडू, नरेन्द्र प्रभु, प्रवीण शेट्टी, अमित शेट्टी, सुरेश शेट्टी, डियान डिसूजा, कृष्णा अमीन, दयानंद बोंत्र, कमलाकर सुवर्णा, श्रीमती चन्द्रकला शेट्टी, मल्लिका पूजारी, दयानंद शेट्टी, सिंह शंकर शेट्टी, गोपाल कोटियन, प्रतीक कसेरा आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया.