bmc
फ़ाइल फोटो

    Loading

    मुंबई: बीएमसी प्रशासन (BMC Administration) ने मुंबईकरों (Mumbaikars) पर पानी बिल (Water Bill) का टैक्स थोप दिया है। महानगरपालिका प्रशासन ने 2022-23  के पानी की दरों में 7.12 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। बीएमसी (BMC) ने पिछले साल 2021 में 5.29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। पानी दर की बढ़ी कीमतें अगले महीने से लागू होंगी। महानगरपालिका प्रशासन ने पानी के शुल्क में हर साल अधिकतम 8 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने का निर्णय 2012 में ही एक साथ ले लिया था, जिसे बीएमसी की तत्कालीन सरकार ने महानगरपालिका प्रशासन को शुल्क बढ़ाने की एक साथ अनुमति दे दी थी, जिसके आधार पर बीएमसी प्रशासन हर साल पानी के शुल्क में बढ़ोतरी करती आ रही हैं।

    गौरतलब है कि बीएमसी प्रशासन ने लोगों को स्वच्छ और अनुकूल पानी उपलब्ध कराने के लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास करती है। बीएमसी का मानना है कि जिस कीमत पर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता हैं वह बहुत ही मामूली दर है, जबकि लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए बीएमसी का खर्च कई गुना अधिक होता हैं। 

    बीएमसी प्रशासन ने 2012 में ले ली थी मंजूरी 

    पानी स्रोत बढ़ाने और उपलब्ध कराए जा रहे पानी में किसी प्रकार का कोई विघ्न न पड़े इसके लिए बीएमसी प्रशासन ने  2012 में पानी के शुल्क में अधिकतम 8 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करने की एक मुस्त मंजूरी ले ली थी। महानगरपालिका का कहना था कि पानी लोगों तक पहुंचाने के लिए लगने वाले बिजली खर्च सहित अन्य संसाधन काफी खर्चीले होते हैं जिससे अभी लिया जा रहा पानी शुल्क बहुत ही कम हैं। बीएमसी प्रशासन ने वर्ष 2022-23 में पानी के शुल्क में 7.12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। बीएमसी प्रशासन ने पानी आपूर्ति पर होने वाले खर्च को लेकर जानकारी दी है कि स्थापना खर्च 518 रुपए से बढ़कर 577 रुपए हो गया, जबकि प्रशासकीय खर्च 125 रुपए से घटकर 85 रुपए हो गया है, लेकिन विद्युत खर्च 221 रुपए से बढ़कर 222 रुपए हो गया है, वहीं सरकार के तालाब से लिया जाने वाला पानी का खर्च 87 रुपए से बढ़कर 101 रुपए पहुंच गया हैं। इस तरह लोगों को पानी उपलब्ध कराने में बढ़ते शुल्क को देखते हुए लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले शुल्क में बढ़ोतरी करना जरूरी हैं। 

    पानी शुल्क में इतनी हुई बढ़ोत्तरी 

    महानगरपालिका प्रशासन द्वारा पानी शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी से स्लम इलाके में शुल्क 4.93 पैसा से बढ़कर 5.28 पैसे हो गई हैं, वहीं सामान्य घरों का 5.94 से बढ़कर 6.36 पैसा हो गया है। इसी तरह कमर्शियल का दर 44.58 पैसे से बढ़कर  47 रुपए 65 पैसा हो गया है। उद्योग कारखाने का शुल्क 59 रुपए 42 पैसा से बढ़कर 63 रुपए 65 पैसा हो गया है। पानी की दर में की गई बढ़ोत्तरी प्रति हजार लीटर पर की गई हैं।

    इस तरह बढ़ा शुल्क 

    बीएमसी ने पानी की दर में 7.12 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। नई दर के तहत झोपड़पट्टी में पानी की दर 4.93 रुपए से बढ़कर 5.28 रुपये किलो लीटर (1 किलो लीटर में 1000 लीटर होता है) हो जाएगी। इसी तरह इमारतों में 5.94 रुपए से बढ़कर 6.36 रुपए, नॉन कमर्शियल जगहों पर 23.77 रुपए से बढ़कर 25.26 रुपए, कमर्शियल में 44.58 रुपए से बढ़कर 47.65 रुपए, उद्योग- कारखाने में 59.42 रुपए से 63.65 रुपए और रेसकोर्स, थ्री एवं फाइव स्टार होटलों से 89.14 रुपए से 95.49 रुपए हो जाएगा। वर्ष 2021 में पानी की दर में 5.29 प्रतिशत वृद्धि हुई थी।