BMC to build two concrete roads in Worli, Aditya Thackeray started construction work

    Loading

    मुंबई : मुंबई (Mumbai) में सड़कों (Road) के निर्माण के लिए बीएमसी (BMC) ने भरी भरकम बजट (Budget) मंजूर किया है। उसी के तहत बीएमसी ने वर्ली (Worli) विधानसभा में कांक्रीट से बनाई जाने वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य का  शुभारंभ पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Environment Minister Aditya Thackeray) ने किया है। इससे लोगों को सफर करने में सुविधा होगी।  

    इस मौके पर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, विधायक सदा सरवणकर, बेस्ट कमेटी चेयरमैन आशीष चेंबूरकर, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, नागरसेविका श्रद्धा जाधव, पूर्व डिप्टी मेयर हेमांगी वर्लीकर, नगरसेवक समाधान सरवणकर और एमएमआरडीए आयुक्त एसवी आर श्रीनिवास, सहायक आयुक्त शरद उगडे आदि उपस्थित थे।

    ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा

    वर्ली के डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से पांडुरंग बुधकर मार्ग और डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से जगन्नाथ भातणकर मार्ग तक 2 सड़कों की सीमेंट कंक्रीटिंग की जाएगी। डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से पांडुरंग बुधकर मार्ग तक सड़क की लंबाई 420 मीटर और  चौड़ाई 12.20 मीटर होगी। डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से जगन्नाथ भटंकर मार्ग तक सड़क की लंबाई करीब 1.6 किमी, 22.80 मीटर चौड़ी इस सड़क से लोअर परेल और प्रभादेवी इलाकों में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

    मानसून में हिंदमाता निवासियों को मिलेगी राहत

    हर साल मानसून के समय हिंदमाता क्षेत्र में बारिश का पानी भर जाता है। इसके स्थायी समाधान के लिए बीएमसी द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से ब्रिटानिया पंपिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। उसके बाद भी हिंदमाता में मानसून के दौरान पानी भरने का सिलसिला जारी था। इसलिए बीएमसी ने वर्ली कोलीवाड़ा की ओर जाने वाले टेक्सटाइल मिल कामगार नगर के पास नाले को चौड़ा करने, री-ड्राइंग और सुरक्षा दीवार के निर्माण का काम हाथ में लिया है। इस कार्य का उद्घाटन भी आदित्य ठाकरे ने किया।