election
File Photo

    Loading

    मुंबई. मंगलवार को धुले (Dhule), नंदुरबार (Nandurbar), अकोला (Akola), वाशीम (Washim), नागपुर (Nagpur) और पालघर (Palghar) के 6 जिला परिषद (Zilla Parishad) के अंतर्गत 84 सीटों और 38 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) के 141 ख़ाली पदों पर मतदान हुआ। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन जगहों पर करीब औसतन  63 प्रतिशत  मतदान हुआ। 

    बुधवार को इन जगहों पर हुए मतदान की गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना और ओबीसी अध्यादेश को लेकर चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया ।

    प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर मतदान का प्रतिशत 

    • धुले – 60
    • नंदुरबार- 65
    • अकोला- 63,
    • वाशीम- 65, 
    • नागपुर- 60 
    • पालघर- 65 

    उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद

    उधर, पालघर जिला परिषद और उसके अंतर्गत आने वाली पंचायत समिति के 29 सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। आज सुबह से पालघर, दहानू ,वाडा ,विक्रमगढ़,तलासरी, मोखाड़ा और वसई इन तहसीलों में मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस उप चुनाव में अलग-अलग पार्टियों से 144 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे।