Anil Parab
अनिल परब (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: राज्य के लोकायुक्त जस्टिस वी.एम. कनाडे ने महाविकास आघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) में परिवहन मंत्री अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) के खिलाफ 250 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक टिकट खरीद टेंडर मामले में दर्ज की गई शिकायत (Complaint) को खारिज कर दिया है। अनिल परब पर यह मामला बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा (BJP MLA Mihir Kotecha) ने दर्ज कराया था।

    सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पर्याप्त सबूत न होने की वजह से इसे खारिज किया गया है। हालांकि कोटेचा ने कहा कि उन्हें उचित न्याय नहीं मिला है और वह लोकायुक्त के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि इस टेंडर प्रक्रिया में मंत्रीअनिल परब ने अहमदाबाद के एक कांट्रेक्टर का फेवर किया था। 

    मेरी छवि को खराब करने की कोशिश: अनिल परब 

    वहीं दूसरी तरफ, मंत्री अनिल परब का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया यह आरोप पूरी तरह से निराधार और गलत था। उन्होंने कहा कि यह मेरी छवि को खराब करने के उद्देश्य से मामला दर्ज कराया गया था। एसटी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मुहैया कराने के लिए मशीन खरीदी को लेकर 250 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया था।