Narendra Mehta

    Loading

    भायंदर: बीजेपी (‍BJP) के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता (Former MLA Narendra Mehta) के खिलाफ आय (Income) से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दर्ज किया है। मामले में उनकी पत्नी को सहआरोपी बनाया गया है। उन पर अर्जित धन का विनियोग करने का आरोप है।

    भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ साल 2016 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत लोकायुक्त के पास की गई थी। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मामले की जांच करने का आदेश दिया था।

    नवघर थाने में मामला दर्ज

    गुरुवार को ब्यूरो ने मेहता और उनके पत्नी के खिलाफ नवघर थाने में मामला दर्ज कराया। उन पर ज्ञात स्रोतों से अर्जित आय से 8 करोड़ से अधिक रुपए जमा करने का आरोप है। आरोप है कि 2006 से 2015 के बीच नगरसेवक और विधायक पद का दुरुपयोग कर उन्होंने आय से अधिक की संपत्तियां जमा की।