Vistadome Coach

    Loading

    मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) की कुछ ट्रेनों में लगे विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) की यात्रा लोगों को पसंद आ रही है। सीएसएमटी- मडगांव-सीएसएमटी जनशताब्दी, प्रगति एक्सप्रेस ( Pragati Express), डेक्कन क्वीन (Deccan Queen), डेक्कन एक्सप्रेस (Deccan Express) के विस्टाडोम कोच से अप्रैल से जुलाई माह तक 3.99 करोड़ रुपए का राजस्व मिला  है।

    सीपीआरओ शिवाजी सुतार के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान मध्य रेलवे के विस्टाडोम कोचों में लगभग 32 हजार यात्रियों ने यात्रा की है।

    शताब्दी एक्सप्रेस में भी विस्टाडोम

    विस्टाडोम कोच की लोकप्रियता को देखते हुए मध्य रेलवे पर 5वां विस्टाडोम कोच-पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस में 10 अगस्त से विस्टाडोम कोच लगा दिया गया है। विस्टाडोम कोच को पहली बार 2018 में मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस में शुरू किया गया था। अत्यधिक लोकप्रियता के कारण इस कोच को मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस में 26 जून  से शुरू किया गया था। तीसरे विस्टाडोम कोच को पिछले साल 15 अगस्त से डेक्कन क्वीन में और चौथा विस्टाडोम कोच 25 जुलाई को प्रगति एक्सप्रेस में जोड़ा गया।