Chheda Nagar Flyover

    Loading

    मुंबई: ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Eastern Express Highway) पर छेड़ा नगर जंक्शन पर नवनिर्मित फ्लाईओवर (Chheda Nagar flyover) शुरू हो गया है। बिना औपचारिक उद्घाटन के ही ब्रिज पर यातायात की शुरुआत हो गया है। घाटकोपर (Ghatkopar) के पास ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर बने इस उड़ान पुल को लेकर बीजेपी (BJP) के मुलुंड (Mulund) विधायक मिहिर कोटेचा (MLA Mihir Kotecha) ने ट्वीट कर कहा था कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर घाटकोपर पुल को एक महीने से उद्घाटन करने के लिए मंत्री का इंतजार है।

    एमएमआरडीए द्वारा बनाए गए इस ओवर ब्रिज के उद्घाटन को लेकर ट्वीट होते ही पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे  और नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने फ्लाई ओवर का दौरा कर इसे शुरू करने का निर्देश दिया। 

    यात्रा में 20 मिनट की कमी होगी

    एमएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ओवर ब्रिज के सिविल वर्क का काम पूरा हो गया है। साइनेज और लाइट लगाने का काम चल रहा है। छेड़ा नगर जंक्शन पर ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए इस यूनिडायरेक्शनल थ्री-लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। इससे मुंबईकरों की यात्रा में 20 मिनट की कमी होगी।