flight
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. कोंकण को हवाई सेवा से जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित सिंधुदुर्ग (Sindhudurg) का चिपी एयरपोर्ट (Chipi Airport) गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के पहले शुरु हो सकता है। इस तरह की जानकारी  शिवसेना सांसद (Shiv Sena MP) विनायक राउत (Vinayak Raut) ने दी है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर 23 जनवरी को चिपी एयरपोर्ट के उद्घाटन करने की तैयारी की गई थी। इसके लिए निमंत्रण पत्र भी छप चुके थे। लेकिन हवाई पट्टी की कुछ तकनीकी खामियों के कारण उद्घाटन टल गया था।

    सांसद विनायक राउत ने विधायक दीपक केसरकर के साथ चिपी चिपी एयरपोर्ट का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सुझाए गए मरम्मत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब यह एयरपोर्ट सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है।  

    मरम्मत के लिए लगभग साढ़े तीन सौ कर्मचारी और  मशीन पंजाब से मंगाए गये थे।  राउत ने कहा कि अब डीजीसीए को इसका जायजा लेकर एयरपोर्ट का लाइसेंस देना है।  लाइसेंस मिलने के बाद आठ दिनों के अंदर एयरपोर्ट शुरु हो जाएगा।