Maharashtra government's big decision regarding Shiv Jayanti celebrations, 500 people allowed to attend
File Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा है कि मीठा बोलने (Speaking Sweetly) के लिए सिर्फ मकर संक्रांति के मौके पर तिल-गुड़ खाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आपका काम अच्छा होगा तो लोग आपके बारे में हमेशा मीठा ही बोलेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात बीएमसी की व्हाट्सएप चैट सुविधा (BMC Assist WhatsApp Chatbot Launch) के शुभारंभ के मौके पर कही। इस मौके पर उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी (BJP) की खिंचाई की।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में मीठी-मीठी बातों की कोई जरूरत नहीं है। यदि आपका काम साफ़ और पारदर्शी है तो फिर आपका काम ही सब कुछ बोलेगा। ठाकरे ने कहा कि कई बार यह शिकायत की जाती है कि प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सवालों का जवाब देने के लिए ही बीएमसी की ओर से यह सुविधा शुरू की जा रही है। ठाकरे ने कहा कि सरकार के काम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि बीएमसी देश की एकमात्र नगर निगम है जिसने इस तरह की पहल शुरू की है।

    हमारे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं

    मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हमारा प्रशासन खुला है और हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में हमें डरने की कोई जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने बीएमसी कमिश्नर और महापौर से भी कहा कि महानगरपालिका हर दिन क्या करता है। इसकी जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचना चाहिए।