cng-png
FIle Photo

    Loading

    मुंबई: सीएनजी (CNG) आधारित वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। डीजल (Diesel) और पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में जहां हर रोज वृद्धि हो रही है, वहीं महाराष्ट्र में एक अप्रैल से सीएनजी ईंधन की कीमत कम हो जाएगी। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने सीएनजी पर लगने वाले  13.5 प्रतिशत वैट (VAT) को घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। सरकार की तरफ से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

     राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने अपने बजट भषण में सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री के निर्णय के तहत सीएनजी ईंधन पर (वैट) की दर 13।5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दी गई है। 

    आम लोगों को भी होगा फायदा

    उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में वित्त विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार एक अप्रैल से राज्य में सीएनजी ईंधन सस्ता होगा। राज्य सरकार के फैसले से ऑटोरिक्शा, टैक्सी ड्राइवर, यात्री वाहनों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी फायदा होगा। प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी यह फैसला अहम है। सीएनजी की नई कम दरें 1 अप्रैल, 2022 से लागू होगी।