
Court again rejects bail plea of Sushant Singh Rajput’s friend Siddharth Pithani: यहां की विशेष एनडीपीएस अदालत ने जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में अभिनेता के फ्लैट में साथ रहे उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को जमानत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया। यह दूसरी बार है जब अदालत ने पिठानी को नियमित जमानत देने से इनकार किया है।
अदालत का विस्तृत आदेश अभी उपलब्ध नहीं हो सका है। पिठानी को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने इस साल 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
View this post on Instagram
एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को ड्रग केस में 28 मई को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया था। गिरफ़्तारी के समय एनसीबी मुंबई ज़ोन के इंचार्ज समीर वानखेड़े ने एक वेबसाइट को बताया था कि अभी इस मामले में किसी को क्लीन चिट नहीं दी गयी है। (bhasha)