drugs1

    Loading

    शीतला सिंह

    मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस की धर पकड़ में आए दिन ड्रग्स तस्कर (Drug Smuggler) पकड़े जा रहे हैं। उनके पास से करोड़ों के ड्रग्स (Drugs) बरामद हो रहे हैं। इस साल पिछले 8 महीने में 41 करोड़ 76 लाख 4 हजार 485 रुपए से अधिक की गांजा, चरस और कोकीन जब्त किया। इस मामले में 11 विदेशी समेत 112 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

    पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि उनकी टीमें ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल 1 जनवरी से 31 अगस्त तक ड्रग्स तस्करी के 76 मामले दर्ज किए। इन मामलों में 112 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।

    9 करोड़ की कोकीन बरामद

    उनके पास से 2540 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। इसकी कुल कीमत 41 करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें सबसे अधिक 9 करोड़ रुपए की कोकीन और 8 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गयी है, जबकि 5 करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया गया है।

    खार में मिली बड़ी कामयाबी

    हाल ही में एएनसी की बांद्रा युनिट ने इस साल 26 अगस्त को खार इलाके में विदेशी ड्रग्स तस्कर नाइजीरियन इनोसेंट लारेंस (33) को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया था। वह पुलिस का कड़ा विरोध कर भागने की कोशिश की थी। उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 90 लाख रुपए थी। यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई थी।

    कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान भी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रही। इस साल हमें सबसे अधिक 11 विदेशी ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। उनके पास से कोकीन और चरस बरामद हुआ। हमारी अधिक कार्रवाई से हर रोज ड्रग्स तस्कर पकड़े जा रहे हैं।

    -दत्ता नलावडे, पुलिस उपायुक्त