E-tickets of BEST Bus in Mumbai will also be linked with Universal Pass
File

    Loading

    मुंबई: मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के बाद अब शहर में बेस्ट बस (BEST Bus) के ई-टिकटों (E-Tickets) को यूनिवर्सल पास (Universal Pass) से जोड़ने तैयारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार से सभी  बेस्ट बस के ई-टिकटों को यूनिवर्सल पास से लिंक किया जाएगा। बता दें कि, यूनिवर्सल पास पूरी तरह से टीकाकरण का प्रमाण है। मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करने के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है। 

    टाइम ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेस्ट ने कहा, “शहर में मौजूदा कोविड -19 स्थिति को देखते हुए और मुंबई में चलने वाली बसों में संपर्क रहित लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए बेस्ट 20 जनवरी से यूनिवर्सल पास के साथ टिकट के लिए ‘चलो’ मोबाइल ऐप को जोड़ रहा है।” 
    बेस्ट ने बताया कि, इसके बाद जब कोई यात्री ऐप के माध्यम से टिकट का विकल्प चुनता है तो इसे यूनिवर्सल पास से जोड़ा जाएगा और इसे कंडक्टर द्वारा आयोजित टिकटिंग मशीन द्वारा सत्यापित किया जाएगा। ऐसे यात्रियों को फिजिकल यूनिवर्सल पास ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।