Bhavana Gawali-ED : Shiv Sena MP Bhawna Gawli will not appear before ED today, asks for 15 days time
File

    Loading

    मुंबई: शिवसेना सांसद भावना गवली (Shiv Sena MP Bhavna Gawli) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ( Money Laundering Case) में भावना गवली को समन भेज कर तलब किया है। इससे पहले ईडी (ED) ने भावना गवली को 3 समन जारी किया था, लेकिन वह कभी ईडी के समक्ष जांच के लिए हाजिर नहीं हुई।

    भावना गवली के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान ट्रस्ट में करोड़ों रुपए के घोटाले (Scam) का आरोप है। ईडी ने सितंबर में गवली से जुड़े 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बाद में सईद खान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। सईद खान गवली के ट्रस्ट के निदेशक हैं। सईद खान ने ट्रस्ट को अवैध रूप से कंपनी में बदलने के लिए मध्यस्थता की। इसमें 18 करोड़ रुपए का घोटाला है।

    3 समन के बाद भी नहीं हुई थी पेश

    ईडी ने कहा कि 7 करोड़ रुपए नकद का भी दुरुपयोग किया गया। सईद खान से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर गवली को 4 अक्टूबर को तलब किया गया था। 3 समन के बाद भी भावना गवली पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं। ऐसे में अब ईडी की उन पर कड़ी कार्रवाई करने की चर्चा है।