300 यूनिट तक बिजली बिल माफ हो

Loading

– 

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना काल में बिजली कंपनियों द्वारा भेजे जा रहे भारी भरकम बिल ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बिजली वितरण करने वाली कंपनियों पर अंकुश लगाने की मांग के साथ- साथ 300 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने की भी मांग उठने लगी है. इस संबंध में भाजपा नगरसेवक पंकज यादव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है.

सीएम उद्धव ठाकरे से आग्रह

राज्य के मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में नगरसेवक पंकज यादव ने उल्लेख किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन को देखते हुए महाराष्ट्र  सरकार को 300 यूनिट तक के बिल को माफ कर देना चाहिए. जोगेश्वरी के वार्ड क्रमांक-72 से नगरसेवक यादव ने कहा कि लॉकडाउन के चलते आम लोग खासकर निम्नमध्यम वर्ग के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ऐसी दशा में मार्च 2020 से अभी तक लोग अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं हैं.यादव ने आग्रह किया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण कामकाज खो चुके मुंबई के लोगों को राहत प्रदान करने की जरूरत है. ऐसे में राज्य सरकार आदेश जारी कर बिजली वितरण करने वाली  कंपनियों से कहे कि 300 यूनिट तक के बिजली बिल वाले आवासीय उपभोक्ताओं के बिलों को माफ करे. इससे मुंबई के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.