Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई. रेलवे ने एलटीटी लोकमान्य-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों (LTT Lokmanya-Gorakhpur Special Trains) के विस्तार का निर्णय लिया है। 05401 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल (Gorakhpur-LTT Special) को 30 जून और 7 जुलाई को भी चलाया जाएगा।

    05402 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 25 जून 2 और 9 जुलाई को भी चलेगी। 01355 एलटीटी-गोरखपुर एसी स्पेशल (LTT-Gorakhpur AC Special) 29 जून, 6 और 13 जुलाई को चलेगी। 01356 गोरखपुर-एलटीटी एसी स्पेशल 1, 8 और 15 जुलाई को भी चलेगी। 

    कल से शुरु होगी बुकिंग

    05402 और 01355 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in पर 24 जून को आरंभ होगी।

    पुणे से बिलासपुर चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 

    उधर, रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे (Pune) और बिलासपुर (Bilaspur) के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Weekly Superfast Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी, ऐसा रेलवे ने एक विज्ञप्ति के जरिये सूचित किया है।  ट्रेन नँबर 08230 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 2 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 08229 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल बिलासपुर से एक जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी

    इस ट्रेन का हॉल्ट दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होगा। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर अब काफी धीमी हो गई है जिससे देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है।