professor

Loading

  • फादर पर अनुसूचित जाति के प्रोफेसर को यातना देने का आरोप
  • एमएचबी पुलिस स्टेशन (MHB Police Station) में एट्रोसिटी के तहत मामला हुआ दर्ज 
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के बोरीवली (Borivali) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रोफेसर (Professor) ने फादर (Father) पर गंभीर आरोप लगाया है प्रोफ़ेसर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अनुसूचित जाति का होने की वजह से फादर ने उसे काफी यातना दी है और शौचालय भी साफ़ करवाया है।
 
मुंबई के बोरीवली पश्चिम में बीते दिनों अनुसूचित जाति के प्रोफेसर संतोष पांडुरंग शिंदे द्वारा एमएचबी पुलिस स्टेशन (MHB Police Station) में फादर कोरलिस नोएल गोंसाल्वेस नाम के व्यक्ति (फादर) के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।  प्रोफेसर शिंदे ने एफआईआर में गोंसाल्वेस पर आरोप लगाया है, कि उन्हें गोंसाल्वेस ने अनुसूचित जाति के शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया है और उनसे शौचालय भी साफ़ कराया है। 
 
 
प्रोफ़ेसर शिंदे के समर्थन में मनसे के नेता डॉ. शांताराम कारंडे व अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पुलिस सहायक आयुक्त धरणेंद्र कांबले से मुलाकात की और इस मामले को गंभीरता से जांच करने का निवेदन किया है। वहीं पुलिस सहायक आयुक्त धरणेंद्र कांबले ने गहन जांच का आश्वासन दिया है, पुलिस के अनुसार आरोपी को 41 का नोटिस दिया गया है, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।