महिला पुलिस अधिकारी 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

    Loading

    मुंबई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ट्रैफिक की महिला पुलिस अधिकारी (Female Police Officer) शीतल मालते और सिपाही तुषार चव्हाण को रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है। वह ट्रेवल्स बस पार्किंग (Bus Parking) की चार हजार प्रतिमाह की किस्त रिश्वत के रूप में मांग रही थी। एसीबी ने उसके पास से 4 लाख 89 हजार रुपए नकद भी बरामद किया है।

    शिकायतकर्ता के पास सिद्धिविनायक ट्रेवल्स की दो बसें हैं। यह बसें एमएमआरडीए कर्मचारियों को प्रतिदिन चेंबूर से कफ परेड ले जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों बसों पर अवैध पार्किंग के मामले में कार्रवाई करने की धमकी दी। ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक शीतल मालते ने अपने सहकर्मी सिपाही तुषार चव्हाण के जरिए बस मालिक से प्रति दिन 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बस मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।

    4 लाख 89 हजार रुपए भी बरामद

    एसीबी ने बुधवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के पीछे ट्रैप लगा कर बस मालिक से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पुलिस निरीक्षक शीतल मालते और सिपाही तुषार चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने शीतल के पास से 4 लाख 89 हजार रुपए भी बरामद किया है।