admision

    Loading

    मुंबई. 11वीं में अभी भी जिन विद्यार्थियों को एडमिशन (11th Admission) नहीं मिला है उनके पास एडमिशन लेना का सुनहरा मौका है। शिक्षा विभाग (Education Department) पहले आओ और पहले पाओ राउंड (First Come, First Served Round) शुरू करने वाली है। 28 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अक्टूबर तक चलेगी।

    इस प्रक्रिया को 7 हिस्सों में विभाजित किया गया है। 28 से 29 सितंबर के बीच 90 फीसदी से 100 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए मौका दिया गया है। उसके बाद 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 80 फीसदी से 100 फीसदी अंक पानेवाले विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। 2 से 4 अक्टूबर के बीच 70 फीसदी से 100 फीसदी अंक वाले विद्यार्थियों को, 5 से 6 अक्टूबर 60 फीसदी से 100 फीसदी अंक वाले, 7 से 9 अक्टूबर को 50 फीसदी से 100 फीसदी अंक वाले, फिर 10 से 12 अक्टूबर तक उन विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा जो दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।  उसके बाद 13 से 14 अक्टूबर के बीच एटीकेटी और दसवीं पास करनेवाले विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का अवसर दिया जाएगा।

    पार्ट 1 भरना अनिवार्य, पार्ट 2 की जरूरत नहीं

    विद्यार्थियों एडमिशन के लिए फॉर्म का पार्ट- 1 भरना अनिवार्य होगा। विद्यार्थी पार्ट 1 भरने के बाद पार्टिसिपेट इन एफसीएफएस टैब पर क्लिक करना है। उसके बाद विद्यार्थियों कॉलेज में वेकैंसी की लिस्ट दिखेगी। विद्यार्थी जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वहां वे क्लिक कर अपना एडमिशन कंफर्म कर सकते हैं। यानी उन्हें तुरंत सीट अलॉट हो जाएगी।