Nita Mukesh Ambani Cultural Center

Loading

मुंबई: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं। वहीं, मुंबई के बीकेसी (BKC) स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Center) में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत घराने की तीन पीढ़ियों ने एक साथ अपनी प्रस्तुति दी। कल्चरल सेंटर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन 3 जुलाई को लोगों ने संगीत घराने की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा। ये हैं दुनिया के प्रसिद्ध सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां (Ustad Amjad Ali Khan), उनके बेटे अमान अली और अयान अली और अमजद अली खां साहब के पोते 10 वर्षीय जुड़वा कलाकार जोहान और अबीर अली। संगीत घराने की तीन पीढ़ी की मौजूदगी ने भारतीय संगीत की गुरु-शिष्य परंपरा का अनूठा उदाहरण (Unique Example) पेश किया। 

 इस अवसर पर नीता अंबानी ने कलाकारों का मंच पर स्वागत किया और कहा कि उस्तादजी और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई यह प्रस्तुति ‘सिम्फनी ऑफ लाइफ’ है। इस मौके पर गुरु वंदन के मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने अपने उद्बोधन का समापन किया।

बच्चे की पहली गुरु मां होती है: उस्ताद अमजद अली खां

इस मौके पर नीता अंबानी के द्वारा उनके सम्मान पर आभार जताते हुए उस्ताद अमजद अली खां साहब ने मां का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बच्चे की पहली गुरु मां होती है। उस्ताद अमजद अली खां ने गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम के आयोजन पर सराहना व्यक्त की और इस कल्चरल सेंटर के संगीत के प्रति योगदान को ‘ग्रेट इनिशिएटिव’ बताया। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा को प्रोत्साहन देना और भारतीय संगीत और संस्कृति की देश दुनिया में ख्याति इस कल्चरल सेंटर के माध्यम से हो, ऐसा नीता अंबानी का प्रयास है, जो सराहनीय है। 

कल्चरल सेंटर में 2,000 सीटों वाला थिएटर

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में निर्मित किया गया। है। इसका डिजाइन विश्व प्रसिद्ध आर्किटेक्ट रिचर्ड ग्लूकमैन ने किया है। इस कल्चरल सेंटर में 2,000 सीटों वाला थिएटर है, जहां नाटकों का मंचन किया जाता है। इसके अलावा 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जिसमें कई सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं। इन दोनों थिएटर के अलावा एक क्यूब भी है, जिसमें 125 सीटें हैं। खास बात यह है कि इस क्यूब का स्टेज और बैठने की जगह मूव कर सकती है। यही नहीं, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इस कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्ग फीट में बनी आर्ट गैलरी भी है।