गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु: गुरुर देवो…,  श्रद्धा के साथ ऑन लाइन मनी गुरुपूर्णिमा

Loading

  • कहीं दूर से गुरु दर्शन, कहीं साक्षात पाद पूजन
  • आस्था से भक्तिमय हुए मंदिर, मठ और आश्रम
  • कोरोना के संकट काल में परंपराएं हुई प्रभावित
  • गुरुपूर्णिमा पर लगा साल का तीसरा चंद्र ग्रहण

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में सभी त्योहार और परंपराएं प्रभावित होती जा रही हैं.आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए गुरु शिष्य परंपरा को प्रतिपादित करने वाली गुरु पूर्णिमा ऑन लाइन मनाई गई. अनेक संस्थानों में भी ऑन लाइन श्रद्धालुओं को जोड़कर गुरुपूर्णिमा मनाई गई, जबकि कई आश्रमों में रहने वाले शिष्यों ने अपने गुरुओं का प्रत्यक्ष पाद पूजन किया गया. मुंबई के अधिकांश आश्रमों, मठों और वेदपाठी केंद्रो में गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णुः गुरुर देवो महेश्वरः, गुरुर साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः, मंत्र के साथ गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा की.

विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किये गये

व्यास पूर्णिमा के निमित्त सभी मठों की गद्दियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गुरु यंत्र पूजन, पादुका पूजन के साथ विभिन्न अनुष्ठान आयोजित किये गये. पादुका पूजा के साथ सभी गुरुओं ने अपने शिष्यों की सकल मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद देकर उन्हें अनुग्रहीत किया. गुरु पूर्णिमा पर साल का तीसरा चंद्र ग्रहण भी लगा, लेकिन भारत में मांद्य ग्रहण दृश्य नहीं होने से सूतक नहीं लगा जिससे दोपहर बाद तक गुरु पूजा और गुरु पादुका पूजन किया गया.

हनुमान टेकड़ी मंदिर में गुरु पूजा

श्री संकट मोचन विजय हनुमान टेकडी मंदिर मालाड पूर्व में टीलाचार्य मंगल पीठाधीश्वर मंहत माधवाचार्य महाराज के सानिध्य में सूक्ष्म गुरु पूजन किया गया. उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरु बाबा बालकदास महाराज की पूजा आरती की. कोरोना के चलते गुरु पूजन के लिए यहां भक्तों की कम संख्या जुटी. शिष्य वीरेंद्र इंद्रदेव मिश्र एवं रामकुमार पाल के अनुसार इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिष्यों ने गुरु पाद पूजन किया।

संन्यास आश्रम विलेपार्ले

महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंदगिरि महाराज के सानिध्य में विलेपार्ले पश्चिम स्थित संन्यास आश्रम में गुरु पूर्णिमा आस्था के साथ मनाई गई. आश्रम के ब्रह्मचारी प्रह्लादानंद ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सूक्ष्म रूप से पादुका पूजन, व्यास पूजन के साथ संक्षिप्त अनुष्ठान आयोजित किए गए.

आनंदवन आश्रम में पादुका पूजन

कांदिवली पश्चिम के एस. वी. रोड स्थित आनंदवन आश्रम में आनंदवन सत्संग मंडल द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव का सूक्ष्म आयोजन किया गया. ब्रम्हलीन द्वादशदर्शनाचार्य महामंडलेश्वर स्वामी काशिकानंदगिरि महाराज द्वारा स्थापित एवं महामंडलेश्वर मोहनानंदगिरि महाराज के संयोजकत्व में गुरु पादुका पूजन, गुरु यंत्र पूजन के साथ शिष्य आशीर्वचन कार्यक्रम रखा गया.

फणसवाडी में व्यास पूर्णिमा 

श्री वेंकटेश देवस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में दक्षिण मुंबई के फणसवाडी स्थित श्रीवेंकटेश देवस्थान मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. गादी स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज एवं अनंताचार्य (बालक स्वामी) महाराज के सानिध्य में गुरु पूजन के साथ संक्षिप्त रूप से विभिन्न अनुष्ठान किये गये.

संन्यास आश्रम राजावाड़ी

संन्यास आश्रम ट्रस्ट मंडल द्वारा घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी स्थित संन्यास आश्रम सभागृह में ऑन लाइन गुरु पूर्णिमा मनाई गई.शिष्यों ने घर बैठे गुरु चरणों में प्रणाम अर्पित किया.आश्रम में रहने वाले शिष्यों ने आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी शुकदेवानंदगिरि महाराज का पाद पूजन किया.

वेदांत कुटीर आश्रम ट्रस्ट

घाटकोपर पूर्व के गरोडिया नगर स्थित वेदांत कुटीर आश्रम ट्रस्ट में सूक्ष्म रूप से व्यास पूर्णिमा आयोजित की गयी. ब्रम्हलीन स्वामी त्रिवेणी पुरी महाराज द्वारा स्थापित एवं महामंडलेश्वर स्वामी जनक पुरी महाराज एवं स्वामी अंकुश पुरी महाराज द्वारा पोषित आश्रम के व्यवस्थापक संजय केवलरमणी के सानिध्य में यहां गुरु पादुका पूजन किया गया.

गुरु गंगेश्वर वेद धाम

खार पश्चिम स्थित गुरु गंगेश्वर वेद धाम आश्रम में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया. कोरोना के कारण आश्रम के प्रमुख स्वामी उमेश्वरानंद के सानिध्य में संक्षिप्त रूप से गुरु पादुका पूजन किया गया. काफी संख्या में ऑन लाइन भक्तों ने गुरु के चरणों में अभिवादन व्यक्त किया.इसी तरह से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज का उनके शिष्यों ने योगाचार्य आनंद गिरि महाराज के साथ पाद पूजन किया.

हिंदू जनजागृति समिति की ऑन लाइन पूजा

हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन सनातन संस्था एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में ऑन लाइन गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया.11 भारतीय भाषाओं में इसका फेसबुक और यू ट्यूब पर सजीव प्रसारण भी किया गया. इस अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचन का भी आयोजन किया गया.

श्री हंस विजयनगर आश्रम में गुरुपूर्णिमा

‌मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस विजय नगर आश्रम वसई पूर्व के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा मनाई गई.व्यास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वर्चुअल ऑन लाइन सत्संग में आश्रम के प्रभारी महात्मा मुसफिरानंद के सानिध्य में महात्मा घनश्याम, महात्मा उद्धारानंद एवं महात्मा गोपालानंद ने गुरु की महिमा पर भजन एवं सत्संग प्रस्तुत किए.

 

.