Heavy Rain

    Loading

    वसई. बीते दो दिनों से पालघर जिले (Palghar District) में हो रही तेज बारिश (Heavy Rains) हो रही है। जिसके कारण यहां से वसई-विरार शहर (Vasai-Virar City) को पानी वितरित करने वाली महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के मासवण पंपिंग स्टेशन और धुकटन फिल्टर प्लांट में घास और मिट्टी भर गया है और दोनों ही प्लांट पूर्ण रूप से पानी (Water) में डूब गए हैं। इस दौरान बार-बार बिजली खंडित होने से बारिश कम होने तक शहर के नागरिकों को पानी कम दबाव और अनियमित वितरित होने की संभावना है। इसलिए वसई-विरार महानगरपालिका (Vasai-Virar Municipal Corporation) के पानी वितरण विभाग ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वह पानी का इस्तेमाल संभाल कर करें। 

    नियंत्रक अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पालघर जिले में हो रही तेज बारिश से जिले के सूर्या योजना अंतर्गत आने वाली धामणी नदी अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। इसलिए धामणी नदी के पांचों दरवाजों को सोमवार की दोपहर खोल दिया गया। इसके चलते हजारों लीटर पानी बह रहा है। खतरे की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने आसपास के गांवों को भी चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के कारण मासवान पंपिंग स्टेशन और धूकटन फिल्टर प्लांट के जैक में घास और मिट्टी जमा होने से पंप खराब है और सूर्या नदी में बाढ़ के कारण दोनों प्लांट पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जैक को साफ करने के लिए पानी के अंदर उतर कर काम करना पड़ता है, ऐसे में लगातार जारी बारिश से काम करने वाले कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

    दो बार खंडित हुई है बिजली आपूर्ति

    इस दौरान पालघर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक दो बार मासवण पंपिंग स्टेशन और धुकटन फिल्टर प्लांट पर होने वाली बिजली आपूर्ति दो बार खंडित हुई है और आगे भी होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में वसई-विरार शहर को होने वाली पानी आपूर्ति अगले दो दिनों तक अनियमित और कम दबाव से हो सकता है। इसलिए क्षेत्र के नागरिक पानी का इस्तेमाल संभाल कर करें। महानगरपालिका के पानी वितरण विभाग ने यह आह्वान नागरिकों से किया है।