CM Thackeray

Loading

  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम महाराष्ट्र का हेल्थ मैप तैयार करने में मददगार साबित होगी. इसके जरिए सुदृढ और निरोगी महाराष्ट्र का निर्माण करना संभव हो सकेगा.

‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम पूरे राज्य में शुरु है. स्वयंसेवक, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी सेविका घर -घर जा कर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. इसमें कोरोना संक्रमित, ठीक हुए मरीज, उनकी पोस्ट कोविड की स्थिति आदि की जानकारी ली जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग रखना बहुत जरुरी 

 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोकण और पुणे विभाग में कोरोना के संदर्भ में समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया के तहत संचार व्यवस्था और नियमित व्यवहार शुरु हुआ है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मास्क लगाना, फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखना एवं हाथ को स्वच्छ रखना बहुत जरुरी है.

  6,721 टीम नियुक्त की गई 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोंकण की कुल आबादी 1 करोड़,92 लाख 72 हजार है, जबकि कुल 48 लाख 66 हजार 393 परिवार है. इसके लिए 7,435 टीम की जरुरत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 6,721 टीम नियुक्त की गई है. जो हर रोज 2 लाख 17 हजार 594 घरों में जा रही है. कोंकण के ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदूर्ग जिले में लगभग 25 प्रतिशत हेल्थ सर्वे का काम पूरा हो गया है.