Mumbai Police

    Loading

    मुंबई: सत्ता परिवर्तन को लेकर मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के आदेश पर गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होना है। विश्वासमत हासिल करने के लिए गुरुवार को शिवसेना (Shiv Sena) के सभी बागी विधायक अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी से मुंबई आ रहे है। इसी को देखते हुए शिवसेना के बागी विधायकों के परिवार के सदस्यों, घरों, कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

    शहर में कोई अनहोनी न हो और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। इतना ही नहीं विधानसभा और मंत्रालय को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

    एयरपोर्ट से विधानसभा तक रहेगी सीआरपीएफ की सुरक्षा

    विधानसभा में गुरुवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय सरकार की तरफ से अतिरिक्त दो हजार सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) के जवान मुंबई दाखिल हो चुके है। विशेष जहाज से इन जवानों को दूसरे राज्यों से मुंबई लाया गया है। इन जवानों को विधानसभा और एयरपोर्ट के आस पास सुरक्षा में तैनात की जाने वाला है। एयरपोर्ट से विधानसभा तक बागी विधायकों को सुरक्षा दी जाएगी, ताकि यह सुरक्षित विधानसभा पहुंच सकें। इसके साथ विधानसभा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर यह सीआरपीएफ के जवान उसे निपटने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं इन जवानों को अगली सरकार बनने तक विधायकों की सुरक्षा में तैनात रहने का आदेश मिला है।

    कोई रिस्क नहीं लेना चाहती पुलिस 

    हाल के दिनों में देखा गया है कि बगावत से नाराज़ शिवसेना के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए, उन्होंने बागी विधायक मंगेश कुडालकर,तानाजी सावंत,ठाणे के सांसद श्रीकांत शिंदे अन्य के कार्यालय में तोड़फोड़ की, उनके पोस्टों पर कलिक पोती और उनका पुतला फूंका। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

    इनकी हुई है तैनाती

    • 20 पुलिस उपायुक्त
    • 45 सहायक पुलिस आयुक्त
    • 225 पुलिस निरीक्षक
    • 725 एपीआई-पीएसआई 
    • 2500 पुरुष पुलिसकर्मी
    • 1250 महिला पुलिसकर्मी
    • 10 कंपनियां-एसआरपीएफ 
    • 750 अतिरिक्त पुलिस बल