Central Railway's action on those traveling without tickets in trains, 100 crores recovered in 7 months as fine
File Photo

    Loading

    मुंबई: पश्चिम रेलवे (Western Railway) पर अनधिकृत यात्रा पर रोक लगाने  नियमित टिकट जांच अभियान चला कर 68 करोड़ रुपए की दंड (Fine) वसूली की गई है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, अप्रैल 2021 से दिसंबर 2022 के दौरान अनियमित यात्रा के कुल 11.76 लाख मामले सामने आए। इस दौरान आरक्षित टिकटों (Reserved Tickets) के हस्तांतरण के 8 मामलों का पता लगाया गया और 12,085 जुर्माना लगाया गया। 

    इसके अलावा 413 भिखारी और 534 अनाधिकृत फेरीवाले आदि को भी पकड़ा गया, जिनमें से 175 पर चालान कर 60,515 दंड के रूप में वसूल किया गया। 359 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया और 1,33,670 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

    बिना मास्क 41 लाख जुर्माना

     

    बताया गया कि इस दौरान बिना मास्क वाले यात्रियों से जुर्माना के रूप में 41 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। रेलवे परिसर में बिना मास्क के यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई टिकट चेकिंग स्टाफ को बिना मास्क के यात्रियों से जुर्माना लेने का अधिकार दिया गया है। दिसंबर, 2021 तक बिना मास्क के 10 हजार से अधिक मामलों में पश्चिम रेलवे पर 19.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर आरपीएफ और बीएमसी के संयुक्त जांच में  21।34 लाख रुपए का जुर्माना लिया गया।