mumbai-delhi-rajdhani-express
(Image: Twitter/Western Railway)

    Loading

    मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान ट्रेनों (Trains) में प्रतिबंधित लिनन (Linen),  कंबल और पर्दे आदि सुविधाओं की बहाली शुरू है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा अब 31 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन की व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

    सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ,मुंबई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी, मुंबई सेंट्रल-हिसार एसी दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-इंदौर एसी दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-हापा एसी दुरंतो एक्सप्रेस,बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस,बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निजामुद्दीन महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस,बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस, सूरत-महुवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस, सूरत-हटिया सुपरफास्‍ट समर स्पेशल,अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल,अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस,अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस,एकता नगर-वाराणसी जं। महामना एक्‍सप्रेस,एकता नगर-रीवा महामना एक्सप्रेस, इंदौर-दौंड सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस,इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस, डॉ। अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस में सुविधा शुरु हो गई है।

    वहीं डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस,इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस,छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस,  इंदौर-पटना एक्सप्रेस,इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस,डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस  इंदौर-पटना एक्स.,राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस,राजकोट-रीवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस और जोधपुर-दिल्ली मंडोर एक्सप्रेसमें लिनन व्यवस्था बहाल हो गई है। लिनेन (बेडशीट, कंबल आदि) की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। नए लिनन की बड़ी मात्रा में खरीद की जा रही है।