डबल डोज वालों को आज से लोकल ट्रेन का पास, 15 अगस्त से कर सकेंगे यात्रा

  • डबल डोज लेकर 14 दिन वालों को ही प्रवेश

Loading

मुंबई.  मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने 15 अगस्त से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन (Local Train) में यात्रा के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है।  आज से रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर टीकाकरण (Vaccination) का ऑफलाइन सत्यापन (Offline Verification) करके पास देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।  इसकी जानकारी बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) ने दी।  

लोकल का पास उन नागरिकों का दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लेकर 14 दिन हो चुका है।  बीएमसी ने मुंबई के तीनों लाइनों के 53 रेलवे स्टेशनों पर 358 सहायता कक्ष खोला है।  इसके अलावा पूरे एमएमएमआर में 109 सहायता कक्ष खोले गए हैं।  बीएमसी ने कहा है कि टीका सत्यापन के समय अनावश्यक भीड़ करने से बचें। 

ऐसा रहेगा नियम

  •  टीका सत्यापन का समयसुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक दो सत्र में होंगे।
  •  फर्जी कोविड प्रमाण पत्र मिलने पर होगी पुलिस की कार्रवाई।
  •  सप्ताह के सभी  सातों दिन शुरु रहेगी प्रक्रिया।
  • फोटोकॉपी प्रमाण के साथ दूसरी खुराक (हार्ड कॉपी) लेने के वैध प्रमाण पत्र की एक प्रति देनी होगी। 
  • सत्यापन के बाद सीडब्ल्यूआईडी प्रमाण पत्र के साथ फोटो पहचान की एक प्रति पर निर्धारित प्रारूप में मुहर लगाई जाएगी। 
  •  एक खुराक लेने वालों को यात्रा करने की अनुमति नहीं।
  • सरकारी/अर्ध-सरकारी और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अन्य कर्मचारियों को प्रचलित प्रथा के अनुसार ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति।
  • बीएमसी ने पूरी प्रक्रिया के समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक स्टाफ के साथ एक समन्वय अधिकारी (नोडल अधिकारी) भी नियुक्त किया है।