Local Train

    Loading

    मुंबई. बुधवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बरसात (Rain) की वजह से मध्य रेलवे (Central Railway) के कल्याण-कसारा (Kalyan-Kasara) और कल्याण- कर्जत (Kalyan Karjat) मार्ग पर लोकल सेवाएं बाधित हुई। इसके अलावा ट्रांसहार्बर (Transharbor) मार्ग पर ऐरोली (Airoli) के पास ओएचई वायर टूट जाने से अप मार्ग पर घंटो लोकल यातायात अवरुद्ध रहा। तेज आंधी और बरसात की वजह से कल्याण कसारा एवं कर्जत सेक्शन में शाम 6.40 से लेकर 7.15 बजे तक लोकल सेवा बाधित रही।

    सीपीआरओ शिवाजी सुतार के अनुसार मेन लाइन के कसारा और कर्जत सेक्शन में अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने से ओएचई से ट्रेन को करंट नहीं मिल पा रहा था। हालांकि 45 मिनट बाद बाधित लोकल सेवा शुरू हो पाई। इसकी वजह से लोकल देरी से चलीं।

    ऐरोली के पास ओएचई में खराबी 

    इसी तरह शाम 6।20 बजे ऐरोली के पास ओएचई में खराबी आ जाने से लगभग 2 घंटे लोकल सेवा प्रभावित रही। ऐन भीड़ के समय यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।