Preparations started for giving intense training on social media

Loading

– मंगलवार सुबह 11 बजे आनलाईन कार्यशाला

मुंबई. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को भविष्य में करियर को लेकर उपलब्ध विविध मौकों के संदर्भ में मागर्दर्शन किया जाएगा.  30 जून को सुबह 11 बजे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया है. ये कार्यशाला गूगल मीट और यू-ट्यूब पर होगी. 12वीं के बाद विविध कोर्सेस उपलब्ध हैं. इन कोर्सेस के लिए उपलब्ध कॉलेज, उसकी प्रवेश प्रक्रिया और उपलब्ध स्कॉलरशिप की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी. विद्यार्थियों के लिए यह ऑनलाइन कार्यशाला किसी मार्गदर्शन से कम नहीं, इसलिए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यार्थियों को इसे अटेंड करने को कहा है. 

ऑनलाइन कार्यशाला में सहभागी होने के लिए googlemeet – https://meet.google.com/esvesv-dmom-dsg, YouTube -http://YouTube.be/pizHjkREYQo पर जाना होगा.