Anil Deshmukh
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. दोपहर कि अन्य बढ़ी खबर के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। जी हाँ, आज उन्हें विशेष PMLA अदालत से झटका लगा है, आज कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दी है।

    गौरतलब है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों की जांच करने वाले चांदीवाल आयोग (Chandiwal Commission) ने क्लीन चिट (clean chit) दे दी थी। वहीं आयोग ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil) को 1400 पन्नों के अनुलग्नक के साथ 201 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी।

    वहीं मुंबई में एक विशेष अदालत (Mumbai Special Court) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को और तीन दिनों के लिए हिरासत में सौंपने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (CBI) की अर्जी खारिज कर दी थी।