
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के दादर में पिछले दिनों वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी (Vanchit Bahujan Aghadi Party) के मुंबई युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर (Parmeshwar Ranshur) और पार्टी नेता गौतम हरल (Gautam Haral) पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि इन नेताओं पर मुंबई के दादर इलाके (Dadar area) में चाकू और रॉड से हमला करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
#UPDATE | Maharashtra: Four people arrested in connection with an attack on Mumbai Youth President of Vanchit Bahujan Aghadi Party Parmeshwar Ranshur and party leader Gautam Haral with a knife and rod in the Dadar area of Mumbai. Police have registered a case under sections 307,…
— ANI (@ANI) June 1, 2023
बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के दादर इलाके में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के मुंबई युवा अध्यक्ष परमेश्वर रणशूर पर 4 अज्ञात लोगों ने चाकू और रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में पार्टी नेता गौतम हरल भी घायल हो गए थे। फ़िलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज किया कर जांच कर रही है। फिलहल हमले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।