MUMBAI
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली/ मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही दिल दहलानेवाली खबर के अनुसार, यहां के नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपर खैराने इलाके स्थित बोनकोडे गांव में बीते शनिवार रात करीब 10.30 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। जिसके बाद वहां मौके पर भयंकर अफरा-तफरी मच गई। 

    हालाँकि गनीमत यह रही कि, वहां ठहरे करीब 32 लोग इमारत ढहने से पहले बाहर आ गए थे। वहीं बाकी 8 लोग जब इमारत से बाहर आ रहे थे तब ही उक्त इमारत ढह गई। ऐसा बताया जा रहा है। उन्हें मौके पर तुरंत खाली करा लिया गया। फिलहाल दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है, घटना की जांच जारी है।

    घटनास्थल पर मौजूद दमकल अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव,ने बताया कि, “नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कोपर खैराने (Kopar Khairane) इलाके के बोनकोडे गांव (Bonkode Village) में बीती रात करीब 10।30 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई। वहां रहनेवाले करीब 32 लोग ढहने से पहले बाहर आ गए थे। बाकी 8 लोग इमारत से बाहर आ रहे थे, जब इमारत ढह गई। उन्हें तुरंत खाली करा लिया गया। हमारी टीम बचाव कार्य में लगी हुई है, जांच जारी है।”

    उन्होंने यह भी बताया कि,  “आज सुबह एक शव मिला लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हमने इमारत के लोगों को इसकी पहचान करने के लिए बुलाया है। हमारी टीम बचाव कार्य में लगी है।”

    गौरतलब है कि बीते 19 अगस्त को भी, मुंबई के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी। तब ऐसा बताया गया था कि इमारत पहले से ही काफी क्षतिग्रस्त थी। ऐसे में प्रशासन ने इसे पहले से ही खाली करा दिया था।