Eknath Shinde
एकनाथ शिंदे (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में इससे पहले कोविड के 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे। जिसमें से अकेले मुंबई (Mumbai) से आठ हजार केस हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इसी बीच राज्य की उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde Corona Positive) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

    ज्ञात हो कि एकनाथ शिंदे के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद महाविकास आघाडी के 12वें मंत्री कोविड की चपेट में आए हैं। सूबे में 68 ओमीक्रोन के भी नए मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें से 40 केस सिर्फ मुंबई से हैं। 

    गौर हो कि महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। जिससे आने वाले समय में और भी केस बढ़ने का खतरा है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 37,274 पहुंच गई है। मुंबई में बिना लक्षण ववाले 90 फीसदी मामले हैं।