Maharashtra Congress

    Loading

    मुंबई: महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) में शामिल नेताओं ने 17 दिसंबर को होने वाले महामोर्चा (Mahamorcha) की मेगा तैयारी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) की अध्यक्षता में गांधी भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण और महाराष्ट्र कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट नसीम खान मौजूद रहे। इस दौरान सीनियर नेताओं ने महामोर्चा की तैयारियों और प्रदेश की समस्याओं पर चर्चा की।

    मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार ने चार महीने के भीतर ही राज्य की प्रतिष्ठा को रसातल में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल बीजेपी के नेता और मंत्रियों द्वारा राज्य के महापुरुषों का लगातार अपमान किया जा रहा है। पटोले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा फुले, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, कर्मवीर भाऊराव पाटिल का अपमान करने के बावजूद भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि इस वजह से जनता में तीव्र रोष है, लेकिन सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहा है। पटोले ने बताया कि महा विकास आघाडी 17 दिसंबर को मुंबई में भव्य मार्च निकालेगा और सत्ता की मस्ती में महापुरुषों का अपमान करने समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी नेताओं से जवाब मांगेगी।

    मोर्चे को लेकर सर्वदलीय बैठक

    इससे पहले रविवार को महाविकास आघाडी के मोर्चे की तैयारियों को लेकर एक सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई, विनायक राउत, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम खान, पूर्व मंत्री अनिल परब, मिलिंद नार्वेकर, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, मधु चव्हाण, हेमंत टकले, विधायक रईस शेख समेत कई नेताओं ने भाग लिया। 

    मोर्चा का एजेंडा

    • छत्रपति शिवाजी महाराज समेत अन्य महापुरुषों का अपमान
    • महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद 
    • राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को उजागर करना